27 सितंबर, 2010

ना बांटो इस देश को हर

ना बांटो इस देश को हर एक भाषा के नाम पर
क्यूँ तोड़ते हो लोगों को विकास की आशा के नाम पर

सोचो हमने क्या पा लिया आज हो कर के उन्तीस
थे खुश तब भी जब थे चौदह या थे हम इक्कीस
आज आया तेलंगाना, कल गोरखालैंड भी आएगा
फिर विदर्भ, पूर्वांचल और ना जाने किसका नंबर आएगा

सोचो क्या हुआ है विकास झारखण्ड में बिहार से फूटकर
या हुई है तरक्की उत्तराखंड या छत्तीसगढ़ का टूटकर
टुकड़े कर दो कितने देश फिर भी तरक्की नहीं कर पायेगा
जब तक नहीं जागेगी जनता, एक अच्छा नेता नहीं चुना जायेगा

ये तो अच्छा है नेता को है सिर्फ मुख्यमंन्त्री पद का चस्का
नहीं लगा है किसी को प्रधानमंत्री की कुर्सी का मस्का
नहीं तो कल फिर कोई नेता आमरण अनशन पे बैठ जायेगा
अलग देश की मांग लेकर इतिहास फिर से दुहराया जायेगा

वो भी दूर नहीं जब दिन एक ऐसा भी आएगा
टुकड़े करने के लिए ना कोई राज्य रह जायेगा
पर नेताओं के मन में तब भी चैन कहाँ से आएगा
हर जिले को प्रान्त बना दो ये मांग उठाया जायेगा

ना सेंको राजनीति की रोटियां जनता के नाम पर
क्यूँ तोड़ते हो लोगों को विकास की आशा के नाम पर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें